बड़ा रेल हादसा टला, चांडिल स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी

बड़ा रेल हादसा टला, चांडिल स्टेशन के पास मालगाड़ी बेपटरी

जमशेदपुर।  झारखंड के सरायकेला जिले के चांडिल में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। चांडिल स्टेशन के पास दोपहर लगभग 12 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल कंट्रोल को सूचित किया गया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण टाटानगर स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही तुरंत रोक दी गई। रेलवे प्रशासन ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत होने तक अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके चलते हटिया एक्सप्रेस और गोड्डा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा

यात्रियों की सहायता के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल ने टाटानगर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया है, जहां तीन टिकट निरीक्षक और वाणिज्य अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण टाटानगर स्टेशन पर सैकड़ों यात्री इंतजार में बैठे हैं। हालांकि, इस दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे ट्रैक की मरम्मत में समय लग सकता है, जिससे यात्री सेवाओं पर असर पड़ा है।

 

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND