रांची पहुंचे नितिन गडकरी, गढ़वा में फोर लेन रोड का करेंगे उद्घाटन, रांची में कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
रांची। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को रांची पहुंचे। रांची एयरपोर्ट पर उनका स्वागत रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ ने शॉल ओढ़ाकर किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी उपस्थित रहे। एयरपोर्ट से ही गडकरी गढ़वा के लिए रवाना हुए, जहां वे रेहला फोर लेन रोड का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे वापस रांची लौटेंगे।
रांची लौटने पर नितिन गडकरी सबसे पहले बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे रातू रोड पहुंचेंगे, जहां दोपहर करीब 3 बजे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। मंत्री मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। गडकरी झारखंड के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान एनएचएआई के कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही गडकरी फ्लाइओवर का भी निरीक्षण करेंगे।
उद्घाटन और निरीक्षण कार्यक्रमों के बाद गडकरी होटल रेडिशन ब्लू में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में एनएच परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और परिवहन से जुड़े मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। शाम 6:45 बजे गडकरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
About The Author
