रांची : एयर शो के अंतिम दिन वायुसेना ने दिखाया अद्भुत शौर्य, सूर्यकिरण टीम ने आसमान में बनाया तिरंगा

रांची : एयर शो के अंतिम दिन वायुसेना ने दिखाया अद्भुत शौर्य, सूर्यकिरण टीम ने आसमान में बनाया तिरंगा

रांची। रविवार को वायुसेना का एरो शो अपने चरम पर रहा। यह आयोजन एयर शो के दूसरे और अंतिम दिन नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में किया गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम ने हॉक विमानों से शानदार हवाई करतब दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया।

करीब एक घंटे तक चले इस एयर शो में पायलटों ने बेहद करीब, महज पांच मीटर की दूरी पर उड़ते हुए रोमांचक कलाबाजियां दिखाईं। किसी ने आसमान में दिल बनाया, तो किसी ने तिरंगे का आकार, जिसे देख मैदान में मौजूद हजारों लोगों के चेहरे पर जोश और गर्व साफ झलक रहा था।


जैसे ही सूर्यकिरण की टीम ने आसमान में तिरंगे का रूप बनाया, पूरे मैदान में भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई दी। बच्चे, बूढ़े, युवा, महिलाएं हर कोई अपने-अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए आसमान की ओर टकटकी लगाए खड़ा था। खासकर बच्चे व महिलाएं तो इस दृश्य को देखकर अत्यंत उत्साहित नजर आए।


सूर्यकिरण टीम के विमान जब भी आसमान में तेज गति से कलाबाजियां करते हुए उड़ते, नीचे मौजूद लोग तालियां बजाते हुए हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते। लोग रोमांच और गर्व से भर उठे। विमानों की आवाज और उनकी लयबद्ध गति ने पूरे माहौल को जोश से भर दिया।


एयर शो के दौरान हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। लोग न केवल शो का आनंद ले रहे थे, बल्कि तालियों से लगातार पायलटों का हौसला भी बढ़ा रहे थे। बच्चों के चेहरे पर अद्भुत उत्साह था, जो जीवन भर के लिए एक प्रेरणादायक याद बन गया।


यह पहला मौका था जब रांची में इस स्तर पर वायुसेना का एयर शो आयोजित किया गया। सूर्यकिरण टीम की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। वायुसेना के इस आयोजन ने न केवल लोगों को रोमांचित किया, बल्कि देशभक्ति और सैन्य शौर्य के प्रति सम्मान की भावना को भी और मजबूत कर दिया।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND