जमशेदपुर: नरगा डैम में डूबने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

जमशेदपुर: नरगा डैम में डूबने से दो युवकों की दर्दनाक मौत

जमशेदपुर। जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत नरगा डैम में रविवार शाम नहाने के दौरान डूबे दो युवकों की मौत की पुष्टि सोमवार सुबह हुई, जब गोताखोरों ने दोनों के शव डैम से बरामद किए। मृतकों की पहचान गौरव सिंह (21) और अभिषेक कुमार (19) के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला चौक के निवासी थे और वर्तमान में जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में रहकर काम करते थे।

दोनों युवक माचाबेड़ा में बांस से घर निर्माण के प्रोजेक्ट में मजदूरी कर रहे थे। रोजमर्रा की मेहनत के बाद रविवार शाम को वे अपने अन्य साथियों के साथ नरगा डैम घूमने व नहाने पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतक अभिषेक के भाई गुड्डू कुमार ने बताया कि वे चार लोग खाना खाने के बाद डैम घूमने निकले थे। अभिषेक और गौरव को तैरना नहीं आता था। गुड्डू ने दोनों को डैम में न उतरने की हिदायत दी, लेकिन दोनों नहीं माने।

डैम में नहाते वक्त गौरव अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अभिषेक भी पानी में कूद पड़ा, लेकिन तैरना नहीं जानने की वजह से वह भी गहराई में समा गया। दोनों युवकों की डूबने की खबर मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, पर रात होने के कारण तलाश नहीं की जा सकी। सोमवार सुबह दोनों का शव डैम की सतह पर तैरता दिखाई दिया। गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। एमजीएम थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद शवों को उनके गांव भेजने की तैयारी की जा रही है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts