पलामू: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

पलामू: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

पलामू।  झारखंड के पलामू जिले में एक भयावह सड़क हादसे ने चार परिवारों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। पांकी थाना क्षेत्र के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य सड़क पर मंगलवार देर रात एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर ने न सिर्फ वाहन में बैठे लोगों की जान ली, बल्कि सड़क से गुजर रहे दो बेकसूर राहगीरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाइक से गुजर रहे दो युवकों पर चढ़ गई। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान युवराज सिंह और श्याम दयाल सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक किसी निजी कार्य से लौट रहे थे कि अचानक इस दुर्घटना ने उनके जीवन की डोर तोड़ दी।

टक्कर का शिकार बनी कार में एक परिवार के आठ सदस्य सवार थे — जिनमें चार पुरुष, दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे शामिल थे। हादसे में गुलाबी यादव और कर्म दयाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह परिवार किसी पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था। किसे पता था कि एक सामान्य सफर जिंदगी की आखिरी यात्रा बन जाएगा।

घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पांकी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts