पलामू: शहर थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त गाड़ियां जलकर खाक

पलामू: शहर थाना परिसर में लगी भीषण आग, जब्त गाड़ियां जलकर खाक

पलामू। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सामने आई है, जहां शहर थाना परिसर में रविवार की दोपहर एक भीषण आग लग गई। ये आग उस वक्त लगी जब दोपहर का वक्त था और थाना परिसर सामान्य रूप से शांत था। अचानक पौने चार बजे के करीब धुएं का गुबार उठता दिखा और फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग थाना परिसर के उस हिस्से में लगी थी जहां विभिन्न आपराधिक मामलों में जब्त की गई गाड़ियों को रखा गया था।

आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में वहां खड़ी एक बड़ी बस, कई टेंपो और मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। ये सभी वाहन लंबे समय से थाना परिसर में ही खड़े थे, जिनमें से कई तो कबाड़ में तब्दील हो चुके थे। पुराने वाहनों की दशा भी इस हादसे में अहम भूमिका निभाई क्योंकि उनकी स्थिति पहले से ही खराब थी और उनमें मौजूद ज्वलनशील सामग्री ने आग को और विकराल बना दिया।

आग लगने के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति को समझते हुए आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। आसपास के लोगों को भी इस बात की सूचना दी गई और फिर कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। यदि समय रहते ये कोशिशें नहीं होतीं तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।

आग लगने से आसपास का वातावरण धुएं से भर गया था। गाड़ियों के टायर, रबर की सीटें, मोबिल ऑयल और पेट्रोल-डीजल से भरी टंकियों ने आग को फैलाने में बड़ा योगदान दिया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उन्हें दूर-दूर से भी देखा जा सकता था। थाना परिसर में आग की सूचना पूरे शहर में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग घटनास्थल के पास आकर स्थिति को देखने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता से सभी को सुरक्षित दूरी पर रोक दिया।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts