पलामू में एसडीपीओ को थाने में प्रवेश से रोका गया थानेदार निलंबित: एसपी

पलामू में एसडीपीओ को थाने में प्रवेश से रोका गया  थानेदार निलंबित: एसपी

पलामू। रेहला थाना क्षेत्र से जुड़े एक विवादित मामले में बिश्रामपुर एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी को थाने के गेट पर ताला लगाकर अंदर जाने से रोक दिया गया। एसडीपीओ ने अवैध बालू उत्खनन के एक ट्रैक्टर को पकड़कर थाने ले जाना चाहा था, लेकिन थाने का मुख्य गेट बंद पाया। थाना प्रभारी ने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया और गेट ताला लगा हुआ था। इस मामले की शिकायत एसडीपीओ ने तत्काल पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को की।

जानकारी के अनुसार, एसडीपीओ ने मौके पर मौजूद ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी से पूछताछ की तो पता चला कि थानेदार के आदेश पर थाने के गेट में ताला लगाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रीष्मा रमेशन ने रेहला थानेदार को तुरंत निलंबित कर दिया है। साथ ही, मेदिनीनगर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर गुलशन बिरुआ को रेहला थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस विभाग अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर रहा है। मामले की जांच जारी है।

Views: 15
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts