रामगढ़ में 30 लाख की नकली शराब जब्त, होली पर बिहार भेजने की थी तैयारी, 12 गिरफ्तार

रामगढ़ में 30 लाख की नकली शराब जब्त, होली पर बिहार भेजने की थी तैयारी, 12 गिरफ्तार

रामगढ़। झारखंड पुलिस ने रामगढ़ जिले में 30 लाख रुपये की नकली शराब जब्त की है। इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो होली के मौके पर बिहार में इस शराब की खेप भेजने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने राधागोविंद यूनिवर्सिटी के पीछे जंगल में बने एक मकान पर छापेमारी कर इस अवैध शराब निर्माण गिरोह का पर्दाफाश किया।

गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गंडके जाने वाली सड़क पर स्थित एक मकान में नकली शराब बनाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान वहां मौजूद चार लोगों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ में इस अवैध कारोबार का पूरा नेटवर्क सामने आया।

बोतलों पर सरकारी सील और बारकोड लगे थे

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जहानाबाद (बिहार) निवासी राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह नकली शराब को विभिन्न ब्रांडेड बोतलों में भरकर झारखंड सरकार की सील और बारकोड लगाकर पैक करता था। इन बोतलों को फिर बिहार में सप्लाई किया जाता था।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 12 लोग हिरासत में

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य सरगना राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद को रांची जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस गिरोह में शामिल अन्य 11 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इनके पास से तीन वाहन, दो मोबाइल और 15 अन्य मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND