गिरिडीह: शादी से लौट रहे स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

गिरिडीह: शादी से लौट रहे स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के बेंगाबाद-मधुपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। डाकबंगला के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो वाहन मौके पर ही पलट गया और उसमें सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्कॉर्पियो से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से गिरिडीह सदर अस्पताल और नवजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग मधुपुर के रहने वाले हैं और रांची में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जब उनका वाहन गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में पहुंचा, उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो सड़क पर पलट गया और यात्री उसके अंदर फंस गए।

इस हादसे में मो. मोईन, मो. गुड्डू, फरजाना परवीन, गौस रजा, शाहिदा खातून समेत कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि स्कॉर्पियो में छोटे बच्चे भी सवार थे, जिन्हें भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। जेसीबी मशीन की मदद से स्कॉर्पियो को सीधा किया गया और घायलों को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने न सिर्फ पुलिस को सूचना दी बल्कि फंसे यात्रियों को निकालने में भी मदद की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन उसका ड्राइवर अब तक फरार है।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts