पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: महिला और नवजात की मौत

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: महिला और नवजात की मौत

पाकुड़। पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला और उसके नवजात बच्चे की जान चली गई। यह हादसा प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान हुआ। महिला बरहड़वा (साहिबगंज) की रहने वाली पूर्णी देवी थी। वह बरौनी पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर उतरी और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इस दौरान मालगाड़ी के थ्रू सिग्नल के चलते महिला को ट्रैक पर आती ट्रेन का ध्यान नहीं रहा और हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोद में मौजूद नवजात बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त महिला की 9 वर्षीय बेटी भी साथ थी, लेकिन वह बच गई। जीआरपी थाना प्रभारी रामेश्वर उरांव ने बताया कि महिला का मायका हिरणपुर थाना क्षेत्र में है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts