NEET पेपर लीक: EOU की बड़ी कार्रवाई, 9 परीक्षार्थियों को नोटिस, अभिभावकों से भी होगी पूछताछ

NEET पेपर लीक: EOU की बड़ी कार्रवाई, 9 परीक्षार्थियों को नोटिस, अभिभावकों से भी होगी पूछताछ

पटना। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। इन परीक्षार्थियों के अभिभावकों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। यह कदम EOU की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर उठाया गया है, जिसमें सॉल्वर गैंग के पास इनके रोल कोड मिलने की पुष्टि हुई थी।

जांच की वर्तमान स्थिति

EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस की छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास कुल 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष 9 परीक्षार्थियों की जानकारी जुटाने के लिए EOU ने परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी NTA से संपर्क किया था।

NTA से मिली जानकारी

NTA द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रवेश पत्रों से इन परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी प्राप्त हुई है। इन्हीं पतों पर नोटिस भेजकर इन परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सॉल्वर गैंग से संबंधों की होगी जांच

EOU इन परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से सॉल्वर गैंग से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ करेगी। यह जानने की कोशिश की जाएगी कि क्या इन 9 परीक्षार्थियों को भी परीक्षा से पहले सॉल्वर गैंग ने प्रश्न पत्र याद करवाया था। 

 
Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts