रोहतास में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरिजों की संख्या बढ़कर पहुंची 48
रोहतास। कोरोना की चौथी लहर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटें में जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटें में 3 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में कुल 3511 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। इसमें एंटीजन टेस्ट की संख्या 2105 एवं आरटीपीसीआर 1356 टेस्ट किए गए। जबकि ट्रूनेट जांच की संख्या 50 रही। इस तरह कुल 3511 टेस्ट में 3506 का रिजल्ट निगेटिव रहा। जबकि 5 मामले पॉजिटिव आए हैं। सभी मरीज रोहतास जिले के ही हैं। जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 48 हो गई है। सभी एक्टिव मरीज रोहतास जिले के हैं। सभी 48 एक्टिव मरीजों का इलाज होम आइशोलेशन में चल रहा है।
8 दिन में मिले 61 नए कोरोना पॉजिटिव
बताते चलें कि पिछले आठ दिन में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 8 दिन में 61 नए कोराना पॉजिटिव मिले हैं
19 जुलाई - 08
20 जुलाई - 08
21 जुलाई - 09
22 जुलाई - 11
23 जुलाई - 02
24 जुलाई - 05
25 जुलाई -13
26 जुलाई - 05
About The Author
