बिहार में आईएएस सेंथिल कुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने कसा शिकंजा

बिहार में आईएएस सेंथिल कुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने कसा शिकंजा

 

पटना: बिहार के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आरही है. हाल तक बिहार के गृह सचिव रहे के.सेंथिल कुमार (IAS Senthil Kumar) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने जानकारी दी है कि  के तत्कालीन कमिश्नर के. सेंथिल कुमार व अन्य की चल-अचल संपत्ति जब्त करने को लेकर अभियोजन शिकायत दर्ज की गई है, यानी जब्ती को लेकर केस किया गया है.

 

मनी लॉन्ड्रिंग में कईयों के नाम : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2.60 करोड़ की सपंत्ति जब्ति को लेकर ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कुर्क की गई चल और अचल संपत्तियों की जब्ती के लिए ही अभियोजन शिकायत दर्ज की गई है. इस केस में आईएएस अधिकारी के. सेंथिल कुमार, बैद्यनाथ दास, के. अय्यप्पन और बिमल कुमार मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में शामिल हैं.

 

सपंत्ति जब्ति को लेकर कार्रवाईः इस मामले में निगरानी जांच ब्यूरो, पटना ने पटना नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त के. सेंथिल कुमार, बैद्यनाथ दास, तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त, पटना नगर निगम और अन्य के खिलाफ 8.76 करोड़,रुपये की भारी हानि के लिए आरोप पत्र दायर किया था. इन अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी/420/467 के तहत अपराध करने के लिए निगरानी जांच ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके तहत, प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

टुनटुन यादव गिरफ्तार: प्रवर्तन निदेशालय ने पटना में बड़ी कार्रवाई की है. माफिया व अपराधी चंद्रमा प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन यादव को गिरफ्तार किया गया है. उसे पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है.चंद्रमा प्रसाद सिंह पर कई जघन्य अपराध के आरोप हैं. जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और हथियारों और गोला-बारूद का अवैध उपयोग का केस है. ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. विशेष न्यायालय ने टुनटुन यादव को 17 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts