बिहार क्रिकेट लीग की फर्जी खबर से खिलाड़ियों से करोड़ों की ठगी
पटना। पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 15 जून से बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन की फर्जी खबर फैलाकर जालसाजों ने खिलाड़ियों से करोड़ों की वसूली कर ली है। इसके लिए जालसाजों ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के फर्जी लेटरहेड और सचिव जियाउल आरफीन के फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया है। फर्जी लेटर में लिखा गया है कि बीसीए ने जनसेवा फाउंडेशन को 1 अप्रैल से 30 जून के बीच बिहार क्रिकेट लीग कराने के लिए अधिकृत किया है। मामले की जानकारी होने के बाद बीसीए के सचिव ने कोतवाली थाने में जनसेवा फाउंडेशन, उसके निदेशक और संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सचिव ने कहा कि उनके हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल किया गया है। वहीं बिहार क्रिकेट लीग के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने कहा कि फर्जी लेटर पर सचिव के रंगीन हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है। इसका मतलब है कि बीसीए के ऑफिस से हस्ताक्षर लीक हुआ है और इसमें वहां का कोई कर्मी जालसाजों के साथ मिला हुआ है। जालसाजों ने यह अफवाह फैला करोड़ों की वसूली की है। बिहार क्रिकेट लीग के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कहा कि लेटर फर्जी है। बिहार क्रिकेट लीग के एक गवर्निंग कमेटी है। उसकी अनुमति के बाद ही आयोजन होता है। मामले की जांच कर रहे केस के आईओ सब इंस्पेक्टर राजेश चौधरी ने कहा कि केस दर्ज हुआ है और जनसेवा फाउंडेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है।
बीसीएल के कन्वेनर को एक खिलाड़ी ने भेजा था फर्जी लेटर
बिहार क्रिकेट लीग के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के मोबाइल पर धीरज नाम के एक क्रिकेट खिलाड़ी ने बीसीए का फर्जी लेटर भेजा था। वह जानना चाहता था कि यह लेटर सही है या गलत। ज्ञानेश्वर ने कहा कि लेटर देखते ही फर्जी साबित हो गया। हमने सचिव को लेटर भेजा और इसके बाद कार्रवाई हुई। सचिव ने कहा कि बीसीए आईपीएल की तर्ज पर बीसीएल कराती है। इस पर काम चल रहा है। इसके लिए एक गवर्निंग कमेटी बनी हुई है जिसके चेयरमैन संजय कुमार सिंह हैं। उन्होंने कहा कि बीसीए की साख को प्रभावित करने के लिए यह आपराधिक षड्यंत्र किया गया है।
पीपीटी वायरल: ईशान किशन सहित 11 खिलाड़ियों के नाम पर दिया गया झांसा
जनसेवा फाउंडेशन ने खिलाड़ियों को झांसा देने के लिए 32 पन्नों की एक पीपीटी भी बनाई है। यह सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पीपीटी में कहा गया है कि बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन 15 जून 2024 से ऊर्जा स्टेडियम में होगा। इस आयोजन का प्रसारण अंतरराष्ट्रीय खेल चैनलों पर लाइव होगा। पीपीटी में ईशान किशन, सौरभ तिवारी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा जैसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। कहा गया है कि ये बिहार क्रिकेट लीग में मार्की खिलाड़ी होंगे। मार्की खिलाड़ी उन्हें कहते हैं जिन पर नीलामी के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। इन खिलाड़ियों को अधिकतर टीमें खरीदना चाहती हैं।
About The Author
