243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे चिराग!! आरा से किया चुनावी शंखनाद...

बोले चिराग – “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट मेरा मिशन”

243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे चिराग!! आरा से किया चुनावी शंखनाद...

आरा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जोरदार आगाज़ कर दिया। आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि इसका सीधा अर्थ यह नहीं कि उनकी पार्टी हर सीट पर उम्मीदवार खड़ा करेगी, बल्कि उनका इशारा इस ओर था कि वे चाहते हैं कि पूरे बिहार में एनडीए के प्रत्याशियों को जनता चिराग पासवान की सोच और चेहरे से जोड़े।

सभा को संबोधित करते हुए चिराग ने भावनात्मक अंदाज में कहा जब अपनों ने घर से बाहर निकाल दिया, तब इस बिहार की जनता ने मुझे अपने आंचल में पनाह दी। आज मैं जो भी हूं, जनता की वजह से हूं। अब तय भी जनता करेगी कि मैं किस सीट से चुनाव लड़ूं। अपने राजनीतिक विजन को दोहराते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनका मिशन अब भी वही है— बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट। उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की कि इस नारे को हर घर तक पहुंचाएं और बिहार को विकसित राज्य बनाने के अभियान में सहभागी बनें।

सभा के दौरान चिराग ने अपने भाषण में विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा जब मेरे पिता रामविलास पासवान नहीं रहे, तब कुछ लोगों ने मेरी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची। मुझे परिवार से बाहर किया गया, लेकिन शायद वो भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं, झुकने वालों में से नहीं हूं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब तक बिहार को एक विकसित राज्य नहीं बना देते, “तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा।

आरा की इस रैली में जुटी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि चिराग पासवान की लोकप्रियता अब भी कायम है। भीड़ के बीच ‘चिराग नहीं झुकेगा’ और ‘बिहार फर्स्ट’ के नारे गूंजते रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा साफ झलक रही थी। जहां एक ओर चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया, वहीं यह नहीं बताया कि वह किस विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा “ये फैसला मेरी जनता करेगी। मैं आप लोगों की राय के मुताबिक चुनाव लड़ूंगा।” चिराग पासवान के इस राजनीतिक ऐलान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।

“राहुल गांधी ने हार मान ली है” – चुनाव आयोग पर आरोपों पर तीखा पलटवार

राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जाने को लेकर चिराग ने कहा कि कांग्रेस हार की ज़िम्मेदारी लेने के बजाय संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर रही है। “अगर दोष खोजना है तो अपनी पार्टी के अंदर झांके, न कि संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप मढ़ें,” उन्होंने कहा।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पहले ही बिहार में हार मान चुकी है, और असम तथा बंगाल जैसे राज्यों में भी उसे असफलता का सामना करना पड़ेगा।

“सीएम पद मेरी प्राथमिकता नहीं”

चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उनकी नजर मुख्यमंत्री पद पर नहीं है। “यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हूं, जबकि सच्चाई यह है कि मैं बिहार के विकास और एनडीए को मजबूत करने के लिए काम कर रहा हूं। चुनाव लड़ूंगा या नहीं, यह फैसला मेरी पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा,”

Views: 79
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts