बिहार चुनाव से पहले वीआईपी का 'हक अधिकार' सॉन्ग लॉन्च, मुकेश सहनी बोले- 'आरक्षण लेकर रहेंगे', भाजपा पर बोला हमला
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपने सामाजिक और राजनीतिक एजेंडे को धार देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने रविवार को पटना के एक होटल में पार्टी का अधिकार गीत "है हक हमारा आरक्षण" लॉन्च किया। इस अवसर पर सहनी ने कहा कि यह सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के लिए लड़ रहे अतिपिछड़ों और वंचित तबकों की हुंकार है। गीत लॉन्च करते हुए सहनी ने कहा,यह गीत हमारे संघर्ष की गूंज है। हर वह आवाज़ जो अधिकार की मांग कर रही है, बराबरी की मांग कर रही है, इस गीत में समाई हुई है। आरक्षण हमारा हक है और हम लेकर रहेंगे।
उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "भाजपा के रहते आरक्षण 50% की सीमा से ऊपर नहीं जा सकता।" उन्होंने दावा किया कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है, तो "जिसकी जितनी आबादी, उतनी भागीदारी" के सिद्धांत पर आरक्षण और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति स्पष्ट करते हुए सहनी ने कहा, वीआईपी को जितनी भी सीटें मिलेंगी, उनमें आधी सीटों पर अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। यह बयान सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए वीआईपी की रणनीति को स्पष्ट करता है कि पार्टी अपना जनाधार मजबूत करने के लिए अति पिछड़े और दलित समुदायों पर विशेष ध्यान दे रही है।
लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान द्वारा दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सहनी ने कटाक्ष किया चिराग लोगों को गोल-गोल घुमा रहे हैं। उन्हें चाहिए कि दिल्ली की कुर्सी छोड़ें और बिहार की हर सीट पर चुनाव लड़कर दिखाएं। सहनी ने यह भी कहा कि "चाहे क्षेत्रीय पार्टी हो या राष्ट्रीय, निर्णय शीर्ष नेता का ही होता है। भाजपा में मोदी-शाह की चलती है, कांग्रेस में राहुल गांधी, राजद में तेजस्वी यादव और वीआईपी में मैं खुद निर्णय लेता हूं।
मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने भरोसा जताया कि बहुत जल्द INDIA गठबंधन मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेगा। सीटों का बंटवारा, उपमुख्यमंत्री कौन होगा—इन सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी। सहनी ने यह भी संकेत दिया कि वे INDIA गठबंधन में अपनी पार्टी की प्रभावशाली भूमिका सुनिश्चित करने की दिशा में सक्रिय हैं।
About The Author
