पटना: सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले - कांग्रेस राज में होती थी असली फिक्सिंग

पटना: सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले - कांग्रेस राज में होती थी असली फिक्सिंग

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मैच फिक्सिंग’ वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो हार जाता है, वही ऐसी बातें करता है। असली फिक्सिंग तो कांग्रेस के शासनकाल में होती थी, जब चुनाव आयोग को अपने हिसाब से चलाया जाता था।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद एक बयान में चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे और ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने शनिवार को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला।

सम्राट चौधरी ने कहा, “जो हारता है, वही ऐसी बात करता है। कांग्रेस राज में जब मुख्य चुनाव आयुक्त सेवानिवृत्त होते थे, तो उन्हें तत्काल सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा पुरस्कार के रूप में पद या सुविधा दी जाती थी। इससे बड़ी फिक्सिंग और क्या हो सकती है?” उन्होंने दावा किया कि भारतीय लोकतंत्र आज पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और निष्पक्ष है।

सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने इस चुनाव में विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह नकार दिया है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है और बार-बार भाजपा को समर्थन दे रही है। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब विपक्षी दल चुनाव में हार जाते हैं तो वे ईवीएम, चुनाव आयोग और लोकतंत्र को दोष देना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है, न कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करने की।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts