पटना में 12 जून को होगी महागठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी यादव करेंगे अध्यक्षता

पटना में 12 जून को होगी महागठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी यादव करेंगे अध्यक्षता

पटना। बिहार में आगामी 12 जून को महागठबंधन की चौथी महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पटना में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। महागठबंधन की यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है जब राज्य की सियासत कई मोर्चों पर गरमाई हुई है और इंडिया गठबंधन के भीतर समन्वय को और मजबूत करने की जरूरत महसूस की जा रही है।

बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के शीर्ष नेता, समन्वय समिति के सदस्य और विभिन्न उपसमितियों से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले तीन बैठकों का आयोजन हो चुका है—17 अप्रैल को पहली बैठक राजद कार्यालय में, 24 अप्रैल को दूसरी बैठक कांग्रेस मुख्यालय में और तीसरी बैठक चार मई को दीघा में हुई थी, जिसमें जिला से लेकर प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भाग लिया था।

महागठबंधन की पहली बैठक में तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था, और तय हुआ कि वे ही गठबंधन की दिशा तय करेंगे। हालांकि बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने यह साफ किया था कि गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर कोई भ्रम नहीं है।

दूसरी बैठक में गठबंधन की 21 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था, जिसमें सामाजिक प्रतिनिधित्व (सोशल इंजीनियरिंग) का भी ध्यान रखा गया था। इस समिति में प्रमुख चेहरों में आरजेडी से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू शामिल हैं। कांग्रेस से राजेश राम, कृष्णा अल्लावरू, शकील अहमद खान और डॉ. मदन मोहन झा को जगह दी गई है। भाकपा-माले से कुणाल, धीरेन्द्र झा और राजाराम सिंह, सीपीएम से ललन चौधरी, अजय कुमार और अवधेश कुमार, सीपीआई से रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार और अजय कुमार सिंह शामिल हैं। वहीं वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी, बालगोविंद बिंद और पप्पू चौहान को समिति में शामिल किया गया है।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts