नाबालिग छात्रा श्रेया हत्याकांड पर औरंगाबाद में उमड़ा जनाक्रोश, मंत्री नीरज कुमार बबलू ने परिजनों से की मुलाकात
औरंगाबाद। नबीनगर में हुई नाबालिग छात्रा श्रेया की हत्या ने जिले में एक तूफान खड़ा कर दिया है। इस जघन्य घटना के बाद जिले के हर कोने से आक्रोश की लहरें उठ रही हैं। लोगों में गुस्से की आग भड़की हुई है, और राजनीतिक दलों के नेता भी इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं।
मंत्री नीरज कुमार बबलू का दौरा
आज बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू औरंगाबाद पहुंचे और सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने इस हत्या को 'नृशंस घटना' करार देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे अपराधी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएगा।
कड़ी कार्रवाई की मांग
मंत्री बबलू ने कहा कि औरंगाबाद पुलिस को इस मामले में सख्त निर्देश दिए गए हैं और पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। उन्होंने इस हत्या के दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की बर्बरता को समाज में किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।
About The Author
