औरंगाबाद में 15 फ़रवरी को आयेंगें राहुल गांधी

औरंगाबाद में 15 फ़रवरी को आयेंगें राहुल गांधी

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने छात्रों-अभिभावकों से की अपील

औरंगाबाद। आगामी 15 फरवरी को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा औरंगाबाद जिला पहुंचेगी। उनकी यात्रा सुबह 8 बजे झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत चपला मोड़ से शुरू होकर करीब 10 बजे हरिहरगंज-सन्डा मार्ग से औरंगाबाद जिला में प्रवेश करना संभावित है। राहुल गांधी करीब 1:30 बजे औरंगाबाद के गांधी मैदान में जनता को संबोधित करेंगें। इस एकदिवसीय यात्रा में श्री गांधी का कार्यक्रम अंबा, कुटुंबा, औरंगाबाद नगर क्षेत्र एवं बारुण प्रखंड में आयोजित किया जाना है। ज्ञातव्य हो कि राज्य में 15 फरवरी से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का भी आयोजन किया जाना है जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे पूर्व अपराह्न से आयोजित होगी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि श्री गांधी की यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण करने में आम जनता के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। अतः जिला प्रशासन, औरंगाबाद सभी अभिभावकों जिनके बच्चे माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं और सभी छात्र-छात्राओं से अनुरोध करता है कि वह अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से 2 घंटा पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए। साथ ही प्रथम पाली की परीक्षा उपरांत द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु अपने-अपने केन्द्रों पर ही रहें जिससे उन्हें परीक्षा देने में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts