रांची में सड़क हादसा: रातू इलाके में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

रांची में सड़क हादसा: रातू इलाके में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

रांची। राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया। दलादिली पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से दौड़ती एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक सड़क किनारे आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी वक्त तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उन पर सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही सांसें थम गईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत मौके पर पहुंचे।

हादसे में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है और उसे आईसीयू में भर्ती रखा गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts