शेखपुरा में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट, 50 लाख रुपए से अधिक की रकम लूटी

शेखपुरा में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट, 50 लाख रुपए से अधिक की रकम लूटी

शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा में सोमवार की सुबह एक बड़ी और संगठित लूट की घटना सामने आई। दिनदहाड़े 12 अपराधियों के गिरोह ने एक्सिस बैंक की एक शाखा में घुसकर लगभग 50 लाख रुपए से अधिक की रकम लूट ली। यह वारदात शहर के बरबीधा स्थित श्रीकृष्ण चौक के पास हुई, जहां एक्सिस बैंक की शाखा स्थित है। बैंक खुलते ही अपराधी ग्राहक बनकर अंदर दाखिल हो गए। सभी अपराधी हथियारों से लैस थे। उन्होंने बैंककर्मियों को पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की। इस दौरान बैंक में आए ग्राहकों को भी नहीं बख्शा गया और उनसे भी लूटपाट की गई।

अपराधियों ने शाखा प्रबंधक के सीने पर तानी बंदूक

बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें धमकाने के लिए उनके सीने पर पिस्टल तान दी। इसके बाद, बैंककर्मियों को बंधक बना लिया गया और उन्हें एक जगह कैद कर दिया गया। अपराधियों ने कैश काउंटर और लॉकर से नकदी लूटी और बैंक में आए ग्राहकों के साथ भी मारपीट की। एक महिला ग्राहक को भी बंदूक की नोक पर बंधक बनाने की कोशिश की गई।

बैंक कर्मियों के बयान

शाखा प्रबंधक के अनुसार, अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट की और उन्हें धमकाते हुए नकदी लूट ली। कैशियर के साथ भी मारपीट की गई और अपराधियों ने लॉकर की चाबी लेकर नकदी लूटी। सभी अपराधी हथियारों से लैस थे और उन्होंने बड़ी ही तेजी से इस लूट को अंजाम दिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद, शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पुष्टि की और बताया कि लगभग 28 से 29 हजार रुपए की लूट हुई है, लेकिन प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार यह रकम 50 लाख रुपए से अधिक हो सकती है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और अपराधियों की पहचान के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर रही है। शेखपुरा पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस सभी संभावित सुरागों की जांच कर रही है और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग कर अपराधियों की पहचान कर रही है। इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है और बैंक की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts