ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कई अधिकारी गिरफ्तार 60 लाख रुपए घूसखोरी की CBI जांच
पटना स्थित रेलवे मुख्यालय में कार्यरत मुख्य माल परिवहन प्रबंधक संजय कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 2 सीनियर मंडल संचालन प्रबंधक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली। बिहार में रेलवे के कई विभाग में कार्यरत कई अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है. पटना स्थित रेलवे मुख्यालय में कार्यरत मुख्य माल परिवहन प्रबंधक (Chief Freight Transportation Manager) संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे के 2 सीनियर मंडल संचालन प्रबंधक (DMOs) समेत कई को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने ये गिरफ्तारियां 60 लाख रुपए की घूसखोरी के मामले की जांच के दौरान की हैं. सीबीआई के मुताबिक, इन गिरफ्तार लोगों से अभी तक तकरीबन 46 लाख 50 हजार रुपए की रिकवरी की गई है. सीबीआई इन गिरफ्तार लोगों के बारे में विस्तृत सूचनाएं इकट्ठा कर रही है. सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बिहार के ईस्ट सेंट्रल रेलवे के हेडक्वॉर्टर हाजीपुर के मुख्य माल परिवहन प्रबंधक संजय कुमार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे समस्तीपुर के सीनियर मंडल संचालन प्रबंधक रूपेश कुमार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे सोनपुर के सीनियर मंडल संचालन प्रबंधक सचिन मिश्रा, कोलकाता के आभा एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नवल लाधा, मनोज लाधा और उत्तर दीनाजपुर के मनोज कुमार साहा हैं. इन गिरफ्तार लोगों के अलावा सीबीआई को इस केस में कई अन्य आरोपियों की तलाश है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है.
About The Author
