पिता के द्वारा बेची गई भूमि को पुत्र ने जाली दस्तावेज दिखाकर की बिक्री, प्राथमिकी दर्ज

पिता के द्वारा बेची गई भूमि को पुत्र ने जाली दस्तावेज दिखाकर की बिक्री, प्राथमिकी दर्ज

गोह(औरंगाबाद)। गोह में तीन वर्ष पिता द्वारा बिक्री की गई भूमि को पुत्र के द्वारा जाली दस्तावेज दिखाकर उन्नीस जनवरी को बिक्री किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है। थाना में दिए गए आवेदन में गोह निवासी स्व सुरेंद्र पांडे के पुत्र रंजीत कुमार पांडे ने कहा कि गोह निवासी स्व धनेश्वर दुबे के पुत्र बृज बंश दुबे से मेरी मां इंदु देवी ने तीन अप्रैल 2021 को  जमीन की खरीद की थी।जिसका डिमांड मेरी मां के नाम पर अंचल कार्यालय में चल रहा है। आरोप है कि उसी जमीन को बृज बंश दुबे के पुत्र बीरेंद्र दुबे फर्जी मालगुजारी रसीद दिखाकर निबंधन कार्यालय दाउदनगर में सोची समझी साजिश के तहत उन्नीस जनवरी 2024 को गोह के पुनदौल निवासी उपेंद्र शर्मा की पत्नी रूबी देवी,उपहारा थानाक्षेत्र के एडरी गांव निवासी जय किशोर शर्मा के पुत्र राकेश शर्मा,महेश परासी गांव के माधव शर्मा के पुत्र बिजय शर्मा सहित कई लोगो को उसी जमीन को लिख दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि रंजीत कुमार पांडेय के ब्यान पर कांड संख्या 22/24दर्ज किया गया है जिसमे गोह के रूबी देवी,एडरी गांव के राकेश शर्मा, महेश परासी के बिजय शर्मा,दाउदनगर के धेवही गांव के सूर्य नाथ सिंह,मेहन्दीया थाना के नाथ सरसा गांव के बिजय सिंह एवम गोह निवासी उपेंद्र शर्मा को आरोपी बनाया गया है।मामले की अनुसंधान की जा रही है।

Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts