दाउदनगर के नए एसडीपीओ बने सोनू कुमार राय, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
दाउदनगर। बिहार सरकार ने पुलिस सेवा में व्यापक स्तर पर तबादले करते हुए राज्य के 21 अनुमंडलों में नए एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) की तैनाती की है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सोनू कुमार राय को दाउदनगर अनुमंडल का नया एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले के बाद अब पुलिस विभाग में भी यह फेरबदल किया गया है। यह कदम राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने एवं पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सोनू कुमार राय की नियुक्ति को क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुधारने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वे इससे पहले भी विभिन्न पदों पर रह चुके हैं और अपराध नियंत्रण तथा पुलिसिंग में उनकी छवि एक सख्त और अनुशासित अधिकारी की रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "सोनू कुमार राय की तैनाती से दाउदनगर जैसे संवेदनशील इलाके में पुलिस व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वे जमीनी स्तर पर काम करने वाले अफसर हैं और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने में विश्वास रखते हैं।
इस तबादले के साथ ही अन्य अनुमंडलों में भी नए एसडीपीओ की तैनाती की गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि प्रशासनिक गति और निगरानी प्रणाली में और तेजी आएगी। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में सभी नवपदस्थापित अधिकारियों को जल्द से जल्द योगदान देने और अपने नए कार्यक्षेत्र में कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
About The Author
