सुपौल में SSB के जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत

सुपौल में SSB के जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत

सुपौल: बिहार के सुपौल में SSB के जवान ने आत्महत्या कर ली (SSB Jawan Suicide in Supaul ) है. बता दें कि जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है. एसएसबी के डीआईजी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि जवान ने ऐसा क्यों किया. मृत जवान की पहचान चिमाला विष्णु के रूप में हुई. वह तेलंगाना का रहने वाला था और सुपौल के फतेहपुर पीओपी में पदस्थापित था.वीरपुर थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया है कि मृतक चिमाला विष्णु एसएसबी की 45वीं बटालियन के फतेहपुर बीओपी में तैनात थे. विष्णु तेलंगाना के कार्तिकेनगर थाना एल्लानाडु का निवासी थे. उनकी आठ महीने पहले शादी हुई थी. उन्होने खुद को गोली क्यों मारी इसका पता अभी नहीं चल पाया है. वीरपर थाने में यूडी कांड संख्या 03/2022 दर्ज कर मौके पर पहुंचे एसएसबी के डीआईजी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने की बात कही है.

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts