विपक्ष पर जनआकांक्षाओं का भार: मोदी ने लोकसभा सत्र की शुरुआत पर रखी अपनी बात

विपक्ष पर जनआकांक्षाओं का भार: मोदी ने लोकसभा सत्र की शुरुआत पर रखी अपनी बात

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पूर्व संसद भवन परिसर में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने सरकार चलाने में सभी की सहमति की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए विपक्ष की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।  मोदी ने कहा, "स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष की भूमिका आवश्यक है। विपक्ष को जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने की जरूरत है। देश की जनता को विपक्ष से अच्छे कदमों की अपेक्षा हैं। अब तक उससे निराशा ही मिली है लेकिन अब उम्मीद है कि विपक्ष जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा।" प्रधानमंत्री ने विपक्ष से जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने की उम्मीद जताते हुए कहा, "देश को अच्छे और जिम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता है। हमें विश्वास है कि 18वीं लोकसभा में जो सांसद जीत कर आए हैं, वे लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "देश को आगे बढ़ाने का हम सबका दायित्व है और हमें मिलकर जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए देश को प्रगति के मार्ग पर ले जाना है। इस महत्वपूर्ण संबोधन के दौरान श्री मोदी ने विपक्ष को स्पष्ट संदेश दिया कि उनकी भूमिका केवल विरोध करने की नहीं, बल्कि जन आकांक्षाओं को पूरा करने में भी है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार सबकी सहमति से कार्य करेगी और जनहित को सर्वोपरि रखेगी। प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य से यह स्पष्ट होता है कि वे विपक्ष को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण साझेदार मानते हैं और उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। श्री मोदी का यह संदेश विपक्ष के लिए एक चुनौती भी है और एक अवसर भी, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें और देश के विकास में योगदान दें।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts