उम्मीदवारों की सांसद ने की थी आर्थिक सहायता, चयन होने के बाद लिया आशीर्वाद
औरंगाबाद। दरोगा बहाली में चयनित हुए सात उम्मीदवारों ने सांसद सुशील कुमार सिंह से सोमवार को मुलाकात की। आर्थिक रूप से कमजोर इन सातों उम्मीदवारों की सांसद ने आर्थिक सहयता की थी एवं इन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया था। परिणाम में सभी उम्मीदवार चयनित हुए जिसके तुरंत बाद इन्होनें सांसद सुशील कुमार सिंह के घर पहुंच कर उनसे आशीर्वाद लिया। सातों उम्मीदवारों ने बताया कि बहाली की तैयारी के दौरान हम सभी आर्थिक समस्या से जूझ रहे थे। उस वक़्त हमे कुछ सूझ नहीं रहा था और परीक्षा नजदीक थी इसलिए हम सभी ने सांसद सुशील सिंह से मदद की गुहार लगाई थी। तब सांसद ने हमारी समस्या को देखते हुए हमें आर्थिक मदद की। फलस्वरूप हमनें सिर्फ पढाई में मन लगाया और जीतोड़ मेहनत की। अगर सांसद ने उस वक़्त हमारी सहायता ना की होती तो शायद हम पढाई से भटक जाते और समस्याओं के निदान में लग जाते। जिस वजह से सम्भावना रहती कि हम चयनित होने में असफल रहते। हमारे बुरे वक़्त में सांसद ने हमें जो सहयोग किया है उसके लिए हम आजीवन ऋणी रहेंगें। सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही समाज में कानून व्यवस्था के तहत ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी और कहा कि आप जंहा रहे वहां आम लोगो को न्याय अवश्य दिलवायें। क्यूंकि पुलिस प्रशासन के विभाग में आपका सीधा सवांद आम लोगो से होता है। न्याय दिलाने वाले आप पहले पायदान हैं। समाज में सौहार्द बना रहे यह आप ही सुनिश्चित कर सकते हैं। सांसद ने बीपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैट्रिक सीबीएसई बोर्ड के साथ साथ अन्य क्षेत्रो में औरंगाबाद के जितने भी अभ्यर्थी सफल हुए है उनकी भी सफल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे जिस क्षेत्र में चयनित हुए है उस क्षेत्र में सफल रहे और ईमानदारी से कार्य करें, जिस से अपने गांव के साथ साथ जिले और अपने राज्य का नाम रौशन करें।
About The Author
