आवास सहायक के लोगों ने किया अभद्र व्यवहार सदर प्रखंड पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा
औरंगाबाद। सदर प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में शुक्रवार को दर्जनों लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया। उनलोगों ने दस्तावेज भी फाड़कर फेंके और इंदिरा आवास सहायक के साथ गाली- गलौज भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ है। यह घटना तब घटी जब सदर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो बीडीओ और आवास सहायक के साथ मारपीट भी की गई है। हालांकि बीडीओ ने मारपीट की घटना को सिरे से नकार दिया है और सिर्फ अभद्र व्यवहार की बात कही है। वहीं, प्रखंड कार्यालय में हंगामा की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। आवास सहायक ने इस संबंध में नगर थाना में आवेदन दिया है। इस मामले में बीडीओ सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वह आवास सहायकों के साथ मनरेगा कार्यालय में समीक्षा कर रहे थे। उसी समय करीब आधा दर्जन लोग कार्यालय में पहुंचे और आवास सहायक के साथ गाली गलौज करने लगे। जब मैंने मना किया, तो मेरे साथ भी अभद्र व्यहार किया। बीडीओ ने यह भी कहा कि उनलोगों ने कार्यालय में खूब हंगामा किया। दस्तावेजों को भी फाड़ दिया। वहीं, इस संबंध में सदर प्रखंड के कर्मा भगवान पंचायत के आवास सहायक अनुज कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है। आवास सहायक ने अपने आवेदन में कर्मा भगवान पंचायत के पप्पू सिह और पडरांवा पंचायत के चित्रगोपी निवासी विनोद सिह सहित सात आठ लोगों पर मनरेगा कार्यालय में घुसकर गाली देने, दस्तावेज को फाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सूत्रों की माने तो लोग इंदिरा आवास सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप लगा रहे। इसी दौरान बहस होने लगी, तो बीडीओ ने शांत रहने को कहा। इसी कारण बीडीओ को भी गुस्साए लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा।
About The Author
