औरंगाबाद के विकास के लिए जारी रहेगा संघर्ष : सुशील कुमार सिंह

औरंगाबाद के विकास के लिए जारी रहेगा संघर्ष : सुशील कुमार सिंह

    • विपक्षी पार्टियों ने चुनाव के दौरान झूठे वादे किए और दुष्प्रचार किया
    • सुशील सिंह ने जीते हुए प्रत्याशी को जीत की शुभकामनाएं दी, लोगों से संयम बरतने और किसी पर भी दोषारोपण नहीं करने की अपील की
    • 15 वर्षों में किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे और जनसेवा करते रहेंगे : सुशील

औरंगाबाद (साकेत कुमार)। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा। मैंने 15 वर्षों में जो भी विकासात्मक कार्य किए उन्हें आगे बढ़ाता रहूंगा। उक्त बातें रविवार को निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने आवास सिंह कोठी पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद सुशील सिंह पहली बार मुखातिब हुए। उन्होंने सर्वप्रथम औरंगाबाद लोकसभा से जीते हुए प्रत्याशी को जीत की शुभकामनाएं दी तथा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्रति भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे अपना मत दिया उनका आभार है, साथ ही जो लोग किसी शंका, बहकावे में आ गए, जात-पात में घिर गए, संकीर्णता में फंस कर मुझे पर अविश्वास जताते हुए मत नहीं दिया उन्हें भी धन्यवाद देता हूं कि लोकतंत्र के पर्व में उन्होंने अपनी भागीदारी निभाई। 

किया गया व्यापक दुष्प्रचार


सुशील सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टी द्वारा व्यापक पैमाने पर झूठी बातों का प्रचार किया गया। झूठे वादों का सहारा लिया गया। कांग्रेस एक गारंटी फॉर्म का प्रलोभन देकर चुनाव जीतना चाह रही थी। सुशील सिंह ने कहा कि विपक्ष ने महिलाओं को प्रति माह 8500, युवाओं को प्रति माह एक लाख रुपये, एमएसपी की गारंटी आदि जैसे लुभावने झूठे वादे किए। कई राज्यों में  अभी इंडी अलायन्स की सरकार है, मैं अपील करता हूं कि जो वादा उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से किया उसी के अनुरूप इन राज्यों में इंडी अलायन्स काम करे। भाजपा के खिलाफ यह दुष्प्रचार किया गया कि अगर भाजपा चुनाव जीती वे संविधान बदल देंगे, देश बेच देंगें। आरक्षण पर खतरा होगा, यहां तक कि भोली भाली जनता के मन में यह डर डाल दिया गया कि मोदी जीतने के बाद चुनावी प्रक्रिया को ही खत्म कर देंगें। हालांकि देश की जनता का धन्यवाद कि हमारे जननेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं। यह विपक्ष द्वारा फैलाए गए सभी दुष्प्रचारों पर करारा तमाचा है। अगर एनडीए चुनाव नहीं जीतती और कांग्रेस या इंडिया अलायन्स की सरकार बनती तो ऐसे दुष्प्रचारों का चलन बढ़ जाता। वे जनता को और दिग्भ्रमित करते कि अच्छा हुआ एनडीए चुनाव नहीं जीती नहीं तो देश बदल जाता। अब सभी झूठों का पर्दाफाश होगा।

किसी के ऊपर कोई दोषारोपण नहीं, संयम से काम लेना चाहिए

नीवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपनी पराजय का दोष किसी के मत्थे नहीं मढ़ना चाहता। मेरी तरफ से किसी के ऊपर कोई दोषारोपण नहीं है। मैं जनादेश स्वीकार करता हूं। जनता के निर्देशों का स्वागत करता हूं। मगर मेरे किसी शुभचिंतक समर्थक द्वारा किसी के ऊपर दोषारोपण किया जाता है अथवा किसी विशेष को मेरी हार का कारण बताया जाता है तो मैं इसका समर्थन कतई नहीं करता और ना ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करता हूं। हां यह बात अलग है कि चुनाव हारने का दुख मेरे समर्थकों - शुभचिंतकों को है मगर मैं उन सभी लोगों से भावनाओं में न बनने की अपील करता हूं। मुझे हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ तभी मुझे 387000 मत प्राप्त हुए। यह लोकतंत्र है। चुनावी रण है। हार- जीत लगी रहती है। लेकिन एक नेता को संयम बरतना चाहिए, मर्यादा में रहना चाहिए। यह पहली बार नहीं कि मैं कोई चुनाव हारा। और प्रत्येक पराजय को मैंने सहर्ष स्वीकार किया और आगे बढ़ता चला। आज तक किसी भी प्रतित्वंदी अथवा उम्मीदवार के साथ मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं रही। मैं अपने विपक्षी दलों के समर्थकों, कार्यकर्ताओं तथा नेताओं से भी अपील करता हूं कि वह खुशी जरूर मनाएं लेकिन किसी को चिढ़ाकर नहीं। जीतने के बाद मेरे आवास के सामने जानबूझ कर आतिशबाजी करना, नारे लगाना उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उनके द्वारा एक विशेष समुदाय को टारगेट करने की बात कही जा रही है। वे लोग इस लोकसभा क्षेत्र तथा जिले का सौहार्द बिगड़ना चाह रहे हैं। आपसी फूट करवाना चाह रहे हैं। जात-पात में लोगों को भिड़ना चाह रहे हैं। अभी एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक जाति समुदाय के लोगों को काट देने की बात कही जा रही है। पुराना दौर वापस लाने की बात कही जा रही है। प्रशासन से अपील करता हूं कि ऐसे कृतों पर जल्द से जल्द रोक लगे और जो भी ऐसी बातों को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई हो। सुशील सिंह ने आगे कहा कि लोगों के द्वारा दुष्प्रचार किया गया कि मुझमे घमंड आ गया है 

करता रहूंगा जनसेवा, जारी रहेगा विकास कार्य

सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मेरा जीवन हमेशा संघर्षरत रहा है। मेरे पिताजी भी अपना पहला चुनाव हार गए थे। सीसीए लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया था। मैं भी कई चुनाव में संघर्ष किया तब जाकर मैं सांसद बना था। मैंने इससे भी कठिन दौर देखें हैं। इस बार की हार को मैं खेल भावना की तरह ले रहा हूं। किसी के ऊपर कोई टिपण्णी नही करना चाहता। बस मैं चाहता हूं कि मैंने जो भी औरंगाबाद लोकसभा के लिए विकास के नए आयाम को प्रारंभ किया है वह पूरी हो। मैंने अथक प्रयास एवं केंद्र सरकार के सहयोग से कई बड़े कार्यो को अंतिम छोर तक लाया था। मैं आशा करता हूं कि मेरा सपना साकार होगा। हालांकि मैं स्वयं पद पर न होने के बावजूद उन सभी कार्यों के लिए संघर्षित रहूंगा। 15 वर्षों में मैंने जितने भी कार्य किए हैं मैं उन कार्यों को आगे ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2009 में मैंने केंद्रीय विद्यालय खुलवाया, 2009 से 14 के बीच में टेकारी में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय खुलवाया। उत्तर कोयल नहर परियोजना में 90% काम पूरा हो चुका है। पटना- औरंगाबाद-हरिहरगंज फोरलेन एनएच139 के लिए सर्वे के लिए निविदा भी निकल चुकी है। बिहटा -औरंगाबाद रेल लाइन का भी काम तेजी से चल रहा है। इन सभी कार्यों के लिए संघर्ष करूंगा। समाज सेवा मेरा धर्म है, मेरा संकल्प है, मेरा कर्म है। लोगों की सेवा करता हूं और करता रहूंगा। मेरे जीवन का व्रत है यह। मैं जनता के सुख-दुख का साथी था, साथी हूं साथी रहूंगा। हर समय - हर मौके पर उनके साथ खड़ा था और आज भी खड़ा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा। यह मेरा वादा है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री संजय गुप्ता,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष बिनोद चन्द्रवंशी, भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख नबीनगर अखिलेश मेहता, देव पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, राम विलास सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि नरेश सिंह उपस्थित रहे।

Views: 2
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts