कोठी थाना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त शेहराब खॉ को किया गया गिरफ्तार
By Saket Kumar
On
गया। कोठी थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त शेहराब खॉ को गिरफ्तार किया है। शेहराब खॉ, नसीम खॉ का पुत्र है और वादो, थाना कोठी, जिला गया का निवासी है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी एक लंबित वारंट के आधार पर की है।
गिरफ्तारी के समय, पुलिस ने अभियुक्त के घर और आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया ताकि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री या अन्य वारंटी अभियुक्तों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की और जानकारी जुटाई।
Views: 0
Tags:
About The Author
