औरंगाबाद में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 30 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

औरंगाबाद में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 30 पुलिसकर्मियों के हुए तबादले

औरंगाबाद। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरुवार को एसपी ऑफिस से जारी आदेश के अनुसार, जिले के कुल 30 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें कई इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। इस बदलाव को जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी और गतिशील बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। नए आदेश के तहत दाउदनगर थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान को नगर सर्किल का अंचल निरीक्षक बनाया गया है, जबकि नगर अंचल निरीक्षक मृत्युंजय कुमार उपाध्याय को जिला आसूचना इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला आसूचना इकाई में तैनात शंभू कुमार को रफीगंज थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। देव थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दाउदनगर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, रफीगंज अंचल निरीक्षक मधु कुमारी को पुलिस कार्यालय भेजा गया है। टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद को रफीगंज अंचल निरीक्षक बनाया गया है, जबकि सिमरा थाना प्रभारी ललित कुमार को पुलिस कार्यालय में पदस्थापित किया गया है। एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश को साइबर थाना भेजा गया है और सलैया थाना अध्यक्ष रंजन कुमार को भी साइबर थाना की अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है। इसके अलावा, रिसियप थानाध्यक्ष सुनील कुमार को पुलिस केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके स्थान पर नगर थाना की एसआई निशा कुमारी को नई जिम्मेदारी दी गई है। ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार को हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया, जबकि देव थाना के पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार को ओबरा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। फेसर थानाध्यक्ष सूरज कुमार को भी पुलिस केंद्र भेजा गया है और रफीगंज में तैनात एसआई वर्षा कुमारी को फेसर थाना की कमान सौंपी गई है। इसी क्रम में, ओबरा में तैनात एसआई धनंजय कुमार को टंडवा थानाध्यक्ष तथा जिला आसूचना इकाई में कार्यरत एसआई राम इकबाल यादव को बारुण थानाध्यक्ष बनाया गया है। रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली और देवकुंड थाना अध्यक्ष अनंत कुमार को भी पुलिस केंद्र भेज दिया गया है। खुदवां थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार को भी पुलिस केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी जगह सुशील कुमार को खुदवां थाना की कमान दी गई है। बारुण थाना में तैनात एसआई दीपक कुमार राय को माली थाना, अंबा के अपर थानाध्यक्ष आकाश कुमार को सिमरा थाना, देव के एसआई नीतीश कुमार को ओबरा थाना और गोह में कार्यरत एसआई सुदीश कुमार को गोह थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह, रफीगंज में कार्यरत एसआई परमजीत कुमार मंडल को एनटीपीसी खैरा थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है, पौथु के सोमेश्वर नाथ को पौथु थानाध्यक्ष और मुफस्सिल थाना में पदस्थापित कन्हैया कुमार को सलैया थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस व्यापक तबादले को जिले में पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।

Views: 12
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND