औरंगाबाद : करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत
औरंगाबाद। रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत घेउरा गांव में करंट लगने से 25 वर्षीय प्रवासी मजदूर उमेश पासवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले ही हरियाणा से घर लौटा था और शुक्रवार की रात शौच के लिए बधार जा रहा था, उसी दौरान बिजली के टूटे तार की चपेट में आ गया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि उमेश रात में शौच के लिए खेत की ओर निकला था। उसी दौरान रास्ते में बिजली का एक तार पहले से गिरा हुआ था, जो अंधेरे में दिखाई नहीं दिया। जैसे ही उसका पैर तार पर पड़ा, उसे तेज करंट लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश में निकले। खोजबीन के दौरान वह बधार में अचेत अवस्था में मिला। किसी तरह बांस से तार को हटाकर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उमेश पासवान हरियाणा के एक स्ट्रॉबेरी फार्म में काम करता था और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए घर से दूर मजदूरी करता था। महज दो दिन पहले ही वह अपने गांव लौटा था। उसके परिवार में पत्नी रेशमी देवी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा महज पांच साल का है, जबकि सबसे छोटी बेटी अभी छह महीने की है। उमेश के पिता की भी छह महीने पहले ही मौत हो चुकी थी। परिवार में चार भाई हैं, लेकिन सभी अलग-अलग रहते हैं।पत्नी रेशमी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
About The Author
