औरंगाबाद: पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में मशाल 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

औरंगाबाद: पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में मशाल 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

औरंगाबाद।  जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में मशाल 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया। यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक एवं डीईओ सुरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार किया गया। राज्य सरकार द्वारा बच्चों में खेल के प्रति रुचि और अनुशासन विकसित करने के उद्देश्य से मशाल 2025 खेलकूद कार्यक्रम को पूरे बिहार में विद्यालय, संकुल, प्रखंड और जिला स्तर पर संचालित किया जा रहा है।

प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस खेल आयोजन को विद्यालय स्तर पर 25 से 27 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाना है। इसके लिए विद्यालय के 77 बच्चों का विभिन्न खेलों में पंजीकरण किया गया है। बच्चों ने एथलेटिक, क्रिकेट बॉल थ्रो, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय परिसर में आयोजित एथलेटिक स्पर्धाओं की शुरुआत प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की। खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अनुशासन के साथ हिस्सा लिया और खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस आयोजन के सफल प्रतिभागी छात्र-छात्राएं संकुल स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।

 वहां से चयनित बच्चे प्रखंड स्तर और अंततः जिला स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पाएंगे। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और यह पढ़ाई पर भी सकारात्मक असर डालता है।इस अवसर पर विद्यालय के खेल नोडल शिक्षक योगेंद्र पाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND