औरंगाबाद: शाहाबाद जोन U-16 वनडे में औरंगाबाद की दूसरी बड़ी जीत, अजय कुमार बने हीरो

औरंगाबाद: शाहाबाद जोन U-16 वनडे में औरंगाबाद की दूसरी बड़ी जीत, अजय कुमार बने हीरो

औरंगाबाद। मां उमगेश्वरी क्रिकेट ग्राउंड, मदनपुर में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित U-16 वनडे लीग के तहत शाहाबाद जोन का पांचवां मुकाबला गुरुवार को औरंगाबाद और भोजपुर के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में औरंगाबाद ने भोजपुर को 105 रनों से करारी शिकस्त दी और अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें विशाल कुमार ने 50 रन, विकास कुमार ने 46 रन, हर्षित राज ने 38 रन, पीयूष कुमार ने 37 रन और रवि रंजन ने 32 रनों का योगदान दिया। भोजपुर की ओर से शिवांश कुमार और आदित्य कुमार ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए और औरंगाबाद को 250 रन से पहले ही रोक दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर की टीम 42.5 ओवर में 144 रनों पर ही ढेर हो गई। भोजपुर के लिए अवनीश कुमार ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, रितेश कुमार ने 25 और सुमित कुमार ने 22 रन जोड़े। हालांकि औरंगाबाद के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए भोजपुर को कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

औरंगाबाद के गेंदबाज अजय कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी से पांच विकेट झटके और भोजपुर की कमर तोड़ दी। उनके अलावा सौरव कुमार और विकास कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए। शानदार प्रदर्शन के चलते अजय कुमार को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया, जिन्हें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल सिंह रिशु ने मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि यह मुकाबला शाहाबाद जोन लीग का हिस्सा था, जो 6 मई से मदनपुर ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मेजबान औरंगाबाद ने इस जीत के साथ अपना लगातार दूसरा मैच जीत लिया है और अब अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। टीम के शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह की लहर है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND