कायर पाकिस्तानी पिट्ठुओं को बक्सा नहीं जाएगा : गोपाल शरण सिंह
औरंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और वरिष्ठ नेता गोपाल शरण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित कायर आतंकी और उनके पिट्ठू अब ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएंगे। उन्होंने कहा कि इन आतंकियों ने सैलानियों पर हमला कर अपने ही हाथों अपनी कब्र खुद खोद ली है। गोपाल शरण सिंह ने कहा कि आतंकियों को अब बिरयानी नहीं, उनकी भाषा में जवाब देने वाली सरकार का सामना करना पड़ेगा।
केंद्र में बैठी एनडीए सरकार आतंकियों को घर में घुसकर जवाब देने में सक्षम है और यही वजह है कि पाकिस्तान और अलगाववादी बौखलाए हुए हैं। गोपाल शरण सिंह ने बताया कि आतंकियों ने सेना के भेष में इस कायराना घटना को अंजाम दिया। जब कश्मीर में स्थिति सामान्य हो रही थी, सैलानी परिवार सहित घूमने जा रहे थे, तभी इन आतंकियों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए अत्यंत दुखद घटना है, जिसमें जाति-धर्म पूछ कर हत्याएं की गईं।
भाजपा नेता ने सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है जब किसी आतंकी हमले के कुछ ही घंटे के अंदर गृह मंत्री वहां पहुंच गए और प्रधानमंत्री ने विदेश यात्रा बीच में छोड़कर देश लौटने का फैसला किया।
पहले की सरकारों में बड़े-बड़े हमलों के बाद भी पीएम विदेश दौरा पूरा कर के ही लौटते थे। गोपाल शरण सिंह ने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर लोगों की हत्या करना पूरे देश और विशेष रूप से हिंदू समाज को झकझोर गया है। उन्होंने कहा कि यह अब सहन नहीं होगा।
आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अंत में उन्होंने कहा कि पूरा देश मारे गए सैलानियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति रखता है। इस घटना ने पूरे भारत को दुखी किया है, लेकिन भारत चुप नहीं बैठेगा – आतंक का हर चेहरा बेनकाब होगा और सख्त जवाब मिलेगा।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हो रही है। धारा 370 हटाकर कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ा गया, विकास की रफ्तार तेज हुई, और लाखों की संख्या में सैलानी कश्मीर घूमने आने लगे।
इसी शांति से पाकिस्तान और उसके गुर्गों की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जब से कश्मीर में चुनाव संपन्न हुए हैं, कुछ स्थानीय नेता पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर रहे थे, और वहीं बातें पाकिस्तान के अधिकारी भी कह रहे थे। उन्होंने चेताया कि भारत सरकार हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।
About The Author
