शराब तस्करों का पीछा करते पलटी पुलिस की गाड़ी, भोजपुर में होमगार्ड जवान की मौत, चार गंभीर घायल

कटेया रोड पर हुआ हादसा, बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त, घायलों को पटना रेफर किया गया

शराब तस्करों का पीछा करते पलटी पुलिस की गाड़ी, भोजपुर में होमगार्ड जवान की मौत, चार गंभीर घायल

भोजपुर। बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश में पुलिसकर्मी शनिवार को खुद हादसे का शिकार हो गए। भोजपुर जिले के जगदीशपुर उत्पाद थाना की एक बोलेरो गाड़ी शराब तस्करों का पीछा करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे होमगार्ड जवान संजय कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार शाम गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कटेया रोड स्थित पहरी बाबा ब्रह्मस्थान के पास हुआ। बताया गया कि यह गाड़ी शराब तस्करों का पीछा कर रही थी, तभी अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे पलट गई।

मृतक की पहचान खवासपुर थाना क्षेत्र के हरि के टोला गांव निवासी संजय कुमार यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह होमगार्ड के जवान के रूप में जगदीशपुर उत्पाद थाने में तैनात थे। चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के मोठा गांव निवासी एएसआई मो.जमील अख्तर, बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव निवासी होमगार्ड के जवान धर्मेंद्र पासवान, शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी सुशील कुमार यादव और जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हिनगंज गांव निवासी विकास कुमार शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला। थोड़ी देर में गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उत्पाद विभाग के अधिकारी और जगदीशपुर थाना के पुलिसकर्मी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। वहीं, जैसे ही खबर गांवों में फैली, परिजन और ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए।

 

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND