मोतिहारी: कार्यपालक अभियंता अजय कुमार दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मोतिहारी: कार्यपालक अभियंता अजय कुमार दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मोतिहारी। मोतिहारी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को एक और बड़ी सफलता मिली। सोमवार की सुबह निगरानी टीम ने शहर के राजा बाजार स्थित आवास से कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अजय कुमार योजना एवं विकास विभाग में कार्यरत हैं और उन पर ठेकेदार से अवैध वसूली का गंभीर आरोप है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर प्रखंड में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य संवेदक संतोष कुमार यादव द्वारा कराया गया था। इस कार्य के एवज में कुल 60 लाख रुपये का भुगतान बकाया था। संतोष यादव ने जब भुगतान के लिए संपर्क किया तो कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर दी। परेशान होकर संतोष कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत की पुष्टि होते ही निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और सोमवार सुबह योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए अजय कुमार को उनके आवास पर ही दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उन्हें शहर के सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां निगरानी अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की।सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अजय कुमार ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिन्हें आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। निगरानी टीम अब उनके अन्य लेन-देन की भी जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और इसी क्रम में लगातार निगरानी विभाग सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस घटना से जिले के अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया है और आम जनता के बीच निगरानी विभाग की कार्रवाई की सराहना की जा रही है। फिलहाल अजय कुमार को निगरानी न्यायालय में पेश कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Views: 11
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND