पटना: 300 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर होगी एफआईआर, ट्रांसफर के बाद केस प्रभार न सौंपने पर कार्रवाई
पटना। पटना जिले में 300 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी हो रही है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने यह सख्त कदम उठाते हुए आदेश दिया है कि जो जांच अधिकारी (आईओ) ट्रांसफर के बाद भी केस का प्रभार नए अधिकारी को नहीं सौंपे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांधी मैदान थाना में दर्ज होगी एफआईआर
पटना जिले के अलग-अलग थानों में पहले तैनात रहे 300 से अधिक जांच अधिकारियों ने अपना ट्रांसफर होने के बाद भी पुराने मामलों की जिम्मेदारी नए अधिकारियों को नहीं सौंपी। इस वजह से जिले में हजारों केस लंबित पड़े हैं। एसएसपी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए इन लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गांधी मैदान थाना में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
60 से अधिक अधिकारी देने लगे हैं केस का प्रभार
गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि 300 से अधिक नामों की सूची उन्हें प्राप्त हुई है। इसमें से अब तक 60 से अधिक पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत केस का प्रभार सौंपने के लिए संपर्क कर चुके हैं। हालांकि, जो अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
अन्य जिलों में भी होगी सख्ती
पटना में उठाए गए इस कदम के बाद अन्य जिलों में भी पुराने लंबित मामलों की समीक्षा की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने साफ किया है कि अगर अन्य जिलों में भी ऐसे मामले सामने आते हैं, तो दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि यह मामला केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि न्याय प्रक्रिया में बाधा डालने जैसा है। अगर ट्रांसफर के बावजूद अधिकारी पुराने केस की जिम्मेदारी नहीं सौंपते हैं, तो मामलों का समाधान नहीं हो पाता, जिससे जनता को न्याय मिलने में देरी होती है।
जल्द होगी कानूनी कार्रवाई
फिलहाल, गांधी मैदान थाना में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी संबंधित थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां लंबित मामलों की जांच करें और ऐसे अधिकारियों की रिपोर्ट भेजें। आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।
About The Author
