बिहार: 15 मई को दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी , दरभंगा में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार: 15 मई को दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी , दरभंगा में जनसभा को करेंगे संबोधित

पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा पार्टी के चुनावी अभियान के तहत दलित, पिछड़ा और वंचित वर्ग को केंद्र में रखकर तैयार की गई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। राहुल गांधी पटना और दरभंगा में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी अपने दौरे की शुरुआत पटना से करेंगे, जहां वे दलित विचारक और समाज सुधारक ज्योतिराव फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ देखेंगे।

फिल्म स्क्रीनिंग में दलित समुदाय से जुड़े कार्यकर्ता, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। कांग्रेस इसे केवल एक फिल्म प्रदर्शन नहीं, बल्कि दलित समुदाय से संवाद और समर्थन जुटाने की रणनीति के तौर पर देख रही है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही कांग्रेस ने राजेश राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर संकेत दे दिया था कि पार्टी बिहार में दलित नेतृत्व को आगे बढ़ाना चाहती है।

पटना के कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी दरभंगा पहुंचेंगे, जहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे जनता से सीधे संवाद करेंगे और कांग्रेस पार्टी की नीतियों, चुनावी दृष्टिकोण और भाजपा के खिलाफ अपने पक्ष को सामने रखेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का यह संबोधन राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों स्तर के मुद्दों को कवर करेगा। कांग्रेस 15 मई को प्रदेशभर में इसे एक राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देख रही है। दिल्ली से कई वरिष्ठ नेता बिहार पहुंचेंगे। इसी दिन राज्य भर में करीब 60 जगहों पर जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। पार्टी इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपना राजनीतिक मोमेंटम बढ़ाने की कोशिश के रूप में देख रही है।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND