पटना: IMA हॉल के पास दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग से मची अफरा-तफरी
बीच सड़क पर घंटों चली मारपीट, पुलिस जांच में जुटी
पटना। गांधी मैदान पुलिस स्टेशन से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित IMA हॉल के पास 8 फरवरी को दो गुटों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। बीच सड़क पर करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती रही। इस दौरान 3 से 4 राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिससे पुलिस जांच को बल मिला है।
सरस्वती पूजा विवाद से बढ़ा टकराव
मिली जानकारी के मुताबिक, सरस्वती पूजा के दौरान 6 फरवरी को इन दोनों गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर कहासुनी हुई थी। उस वक्त भी दो राउंड फायरिंग हुई थी। इसी विवाद के चलते दो दिन बाद 8 फरवरी को दोनों गुट आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। सड़क पर ही बांस-बल्ला, बेल्ट और डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया गया।
थाने में शिकायत, 12 लोगों पर केस दर्ज
इस मामले में एक पक्ष के बिशु कुमार (23) ने थाने में लिखित शिकायत दी है। बिशु ने बताया कि घटना के दिन वह अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए निकला था। जब वह सुभाष पार्क के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अचानक हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके सिर पर चाकू और देशी कट्टे से वार किया। इस संबंध में बिशु ने 4 नामजद और 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नामजद आरोपियों में ढीतला, गोलू, भोलू और फैज शेख उर्फ कलाम शामिल हैं।
सीसीटीवी से 2 आरोपियों की हुई पहचान
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें विशाल राय और मुर्गीया का नाम सामने आया है। दोनों सालिमपुर अहरा इलाके के रहने वाले हैं और उनका पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं, जिससे पुलिस को उनके ठिकाने का पता लगाने में मदद मिल रही है।
आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
गांधी मैदान पुलिस स्टेशन के थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि बिशु कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस की टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही इस मामले में सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
About The Author
