नीतीश कुमार की राजनीतिक सलाहकारों की 'जंबो टीम' में ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे शामिल
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सियासी रणनीति को धार देने के लिए 281 सदस्यीय राजनीतिक सलाहकार टीम का गठन किया है। इस बड़ी टीम में कई पुराने और नए चेहरों को शामिल किया गया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे को मिली जिम्मेदारी की हो रही है।
प्रणव पांडे पिछले साल 27 अक्टूबर को जेडीयू में शामिल हुए थे। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी। पार्टी में शामिल होने के कुछ ही महीनों बाद अब उन्हें एक अहम पद सौंपा गया है, जिसे आने वाले चुनावों की रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रणव पांडे ने इस नई जिम्मेदारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा, “मैं पहले भी पार्टी के लिए लंबे समय से काम करता रहा हूं। अब एक नई जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा।" उन्होंने खुद को पार्टी का सिपाही बताया और कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे निभाने को तैयार हैं।
इस 'जंबो टीम' के गठन में जेडीयू ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का खास ध्यान रखा है। कई पुराने और जमीनी कार्यकर्ताओं को भी टीम में जगह दी गई है। माना जा रहा है कि यह टीम न केवल रणनीतिक सुझाव देगी, बल्कि चुनाव प्रचार, सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जेडीयू अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी के 243 विधानसभा प्रभारियों की बैठकें हो रही हैं। विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ लगातार रणनीतिक समीक्षा की जा रही है।
About The Author
