पटना: JDU महिला नेत्री को अपराधियों ने मारी गोली, PMCH में भर्ती
पटना। पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके में रविवार देर रात एक बड़ वारदात को अंजाम दिया गया, जब अज्ञात अपराधियों ने JDU की महिला नेत्री सोनी देवी (40) को गोली मार दी। सोनी देवी वार्ड नंबर 22 की महिला विंग की अध्यक्ष हैं और इलाके में एक अंडे की दुकान भी चलाती हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय अंडे की दुकान बंद करने के दौरान दो अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली सोनी देवी के हाथ में लगी और दूसरी गोली सीने में फंसी हुई है। घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बुद्धा कॉलोनी के थानाध्यक्ष सदानंद शाह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली आपसी विवाद के चलते मारी गई है। पुलिस को एक पुराने मामले में विवाद की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर एक शख्स पर शक जताया जा रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने दानापुर इलाके में देर रात छापेमारी भी की है, जहां से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच, सीसीटीवी फुटेज की तलाश और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है।
सोनी देवी वार्ड संख्या 22 की JDU महिला विंग की अध्यक्ष हैं और इलाके में सामाजिक कार्यों और पार्टी गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी। लोगों में उनके प्रति सम्मान और पहचान थी, जिससे इस घटना ने इलाके में सन्नाटा और आक्रोश दोनों फैला दिया है।
About The Author
