पटना: मोकामा दियारा में अपराधियों की STF से मुठभेड़ , दो गिरफ्तार

पटना: मोकामा दियारा में अपराधियों की STF से मुठभेड़ , दो गिरफ्तार

पटना। बुधवार सुबह पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दियारा इलाके में छिपे अपराधियों के खिलाफ भीषण मुठभेड़ हुई। करीब आधे घंटे चली फायरिंग के बाद STF ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि पुलिस की सक्रियता से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार STF को खुफिया सूचना मिली थी कि पंडारक के मेकरा गांव के सामने दियारा इलाके में कुछ शातिर अपराधी हथियारों के साथ छिपे हुए हैं। इस इनपुट पर तुरंत STF और मोकामा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह इलाके को घेर लिया। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

ASP राकेश कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे घबरा कर अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान मेकरा गांव निवासी मुकेश यादव और बेगूसराय जिले के तेघरा गांव निवासी अर्जुन राय के रूप में हुई है। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो रायफल, दो देसी कट्टा और कई कारतूस बरामद किए हैं। इन हथियारों से पता चलता है कि दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। STF की कार्रवाई के बाद अब पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि पंडारक और मोकामा के दियारा इलाकों में अपराधियों का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। हाल के दिनों में कई वारदातों में दियारा क्षेत्र के अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है। ऐसे में STF और पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। ASP राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है। इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दियारा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Views: 2
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433