रोहतास : बाइक लूट के मामले में चार गिरफ्तार
रोहतास। जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र में बीते 8 मई को हथियार के बल पर हुई बुलेट बाइक लूटकांड का पुलिस ने रविवार को सफल उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई, जिसका गठन बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि यह घटना सासाराम नगर थाना क्षेत्र के कोठा टोली निवासी राजा कुमार के साथ घटित हुई थी। 8 मई की रात जब राजा कुमार अपनी बुलेट बाइक से गुजर रहे थे, तभी नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक लूट ली थी। इस वारदात के बाद राजा कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ नासरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल एक विशेष जांच टीम गठित की थी, जो तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच में जुटी। विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई बुलेट बाइक समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
About The Author
