समस्तीपुर में रफ्तार का कहर, स्कूल जा रहे शिक्षकों को कुचला, दो की मौत, पांच घायल
समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत मधेपुर के पास सोमवार की अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू ट्रक ने शिक्षकों को स्कूल ले जा रहे एक ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं पांच अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सभी शिक्षक रोज की तरह स्कूल जाने के लिए ऑटो से निकल रहे थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक महिला शिक्षिका की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक पुरुष शिक्षक को गंभीर अवस्था में अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।
हादसे में घायल अन्य पांच शिक्षकों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक और घायल सभी शिक्षक हैं, जो प्रतिदिन एक साथ ऑटो से विद्यालय जाया करते थे।
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
इस हृदयविदारक घटना ने शिक्षकों के बीच गहरा शोक फैला दिया है। क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है और लोग हादसे में मारे गए शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
About The Author
