महाकुंभ- छुट्टी पर जबरदस्त भीड़ आज 60 लाख ने डुबकी लगाई

महाकुंभ- छुट्टी पर जबरदस्त भीड़ आज 60 लाख ने डुबकी लगाई

प्रयागराज। महाकुंभ में आज रविवार की छुट्टी होने के चलते जबरदस्त भीड़ है। मेले के अब 10 दिन बचे हैं। ऐसे में परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। शहर में कई जगह जाम लगा है। श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। पार्किंग और स्टेशन से 8 से 10 किमी तक पैदल ही संगम तक जाना पड़ रहा है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी। सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए हैं। बावजूद इसके मेले में वीआईपी कल्चर नजर आ रहा है। लोग गाड़ियां से एंट्री कर रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। सीएम योगी भी महाकुंभ पहुंच गए हैं। वह 'जलवायु सम्मेलन' से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) जाएंगे। सेक्टर- 21 स्थित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होंगे। इसके अलावा, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी आज महाकुंभ आएंगे। रविवार को सुबह 10 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आज महाकुंभ का 35वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इतिहास में यह सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन होगा।

Views: 13
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND